Saturday, December 3, 2022

कोई बता दे




कितने फ़ासले तय करने हैं

कितनी दूर तक जाना है
कौन सी मंजिल है मेरी
कहाँ मेरा ठिकाना है
कितना भटका राही हूँ मैं
कि हर राह का इक फ़साना है
किसी मोड़ पर कुछ खोना है
किसी मोड़ पर कुछ पाना है
कोई बात दे मुझे ज़रा
कौन सा सफ़र है आखिरी
कहाँ ख़्वाहिशों को चैन आए
किस मुकाम को गले लगाना है.....?


Pragya Chakrapani




No comments:

Post a Comment

अनामिका

शीतल सरल शालिनी सी तुम, चम चम चमकती चाँदनी सी।  तारों की ओढ़नी ओढ़े यामिनी, या कुसुमों सी महकती कामिनी।  मंदिर में गूँजती आर...